Study

HINDI-3

  •   0%
  •  0     0     0

  • बापू को पेंसिल किसने दी थी ?
    मद्रास में चार -पाँच साल के एक बच्चे ने दी
  • चिंतित
    परेशान
  • बापू के पिता का नाम
    करमचंद गाँधी
  • नई का विलोम
    पुरानी
  • चैन
    शांति
  • बापू का पूरा नाम क्या है ?
    मोहनदास करमचंद गाँधी।
  • बापू के पत्नी का नाम
    कस्तुरबा गाँधी
  • पेंसिल कहाँ मिली ?
    कागजों के नीचे छिपी पड़ी थी।
  • अर्थ बताओ - वचन
    वायदा / वादा
  • बापू का जन्मस्थान -
    गुजरात के पोरबंदर में
  • किसने कहा - वह पेंसिल मेरे लिए बहुमूल्य है।
    बापू / म. गांधीजी
  • हँसना का विलोम शब्द
    रोना
  • अगर पेंसिल नहीं मिलती तो क्या होता ?
    बापू का वचन टूट जाता।
  • किसने कहा - आप कुछ ढूँढ रहे है क्या ?
    काका कालेलकर
  • देर का विलोम
    जल्दी
  • बहुमूल्य
    कीमती
  • बापू का जन्मदिवस
    २ अक्टूबर 1869